Skip to main content

Chaitra Navratri 4th Day 2023

चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन आज, जानें मां कूष्‍मांडा के पूजन का शुभ मुहूर्त, विधि, भोग व शुभ रंग

शास्‍त्रों में मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी के नाम से भी संबोधित किया गया है. इनके हाथों में धनुष, बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल सुशोभित है. मां कूष्‍मांडा की पूजा करने से दुख, रोग और शोक का नाश होता है. 

आज चैत्र नवरात्रि का चौथा दिन है. इस दिन मां कूष्‍मांडा की पूजा की जाती है. मां कूष्‍मांडा को सौरमंडल की अधिष्‍ठात्री देवी माना जाता है. माना जाता है कि मां कूष्‍मांडा ने ही पिंड से लेकर ब्रह्मांड तक का सृजन किया था. मान्‍यता है कि मां कूष्‍मांडा की पूजा करने से दुख, रोग और शोक का नाश होता है. आइए जानते हैं मां कूष्‍मांडा की पूजा का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, भोग और शुभ रंग.

मां कूष्‍मांडा का स्‍वरूप

शास्‍त्रों में मां कूष्मांडा को अष्टभुजा देवी के नाम से भी संबोधित किया गया है. इनके हाथों में धनुष, बाण, चक्र, गदा, अमृत कलश, कमल और कमंडल सुशोभित है.आठवें हाथ में वे सभी सिद्धियों और निधियों को देने वाली जप माला धारण करती हैं. शास्‍त्रों में बताया गया है कि जब सब जगह अंधकार ही अंधकार था, तब माता ने अपने इस स्‍वरूप से ब्रह्मांड का सृजन किया था. माता कूष्‍मांडा शेर की सवारी करती हैं.

पूजा का शुभ मुहूर्त

चैत्र मास के शुक्लपक्ष की चतुर्थी तिथि 24 मार्च 2023 शुक्रवार को सायंकाल 05:00 बजे शुरू हो चुकी है और 25 मार्च 2023, शनिवार को सायंकाल 04:23 बजे तक रहेगी. इस दिन रवि योग का निर्माण हो रहा है. ये अति शुभ योग है. चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन रवि योग सुबह 06 बजकर 15 मिनट से सुबह 11 बजकर 49 मिनट तक रहेगा. इस योग में पूजा करना बेहद शुभ माना जाता है. 

शुभ रंग और भोग

मां कूष्‍मांडा की पूजा में हरे रंग को बेहद शुभ माना जाता है. पूजा के दौरान अगर संभव हो तो हरे रंग के वस्‍त्र पहनकर बैठें. इसके अलावा पूजा के दौरान माता को हरे रंगी चुनरी, साड़ी, चूड़ी आदि अर्पित करें. इसके अलावा उन्‍हें मालपुए का भोग लगाएं. इससे माता अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं.

पूजा का महत्‍व

माता कूष्‍मांडा की पूजा से रोग, शोक और तमाम दोषों को दूर करने की शक्ति प्राप्‍त होती है. उन्‍हें यश, बल और धन में भी वृद्धि होती है. इसके अलावा बुद्धि का विकास होता है और निर्णय लेने की क्षमता बेहतर होती है. कूष्‍मांडा का अर्थ है कुम्‍हड़ा, जिससे पेठा तैयार होता है. माता कूष्‍मांडा की पूजा में कुम्‍हड़ा की बलि देने से माता अत्‍यंत प्रसन्‍न होती हैं.

ये है पूजा विधि

नवरात्रि के चौथे दिन सर्वप्रथम गणपति को याद करें और कलश पूजन करें. इसके बाद माता कूष्‍मांडा की पूजा करें. मातारानी को पंचामृत दूध, दही, घी, शहद और बूरा से स्‍नान करवाएं. इसके बाद गंगाजल से स्‍नान करवाएं. फिर मातारानी को रोली, चंदन, धूप-दीप, पुष्‍प, अक्षत, वस्‍त्र या कलावा, पान, लौंग का जोड़ा, सुपारी, दक्षिणा आदि अर्पित करें. इसके बाद माता के मंत्रों का जाप करें और दुर्गा चालीसा, सप्‍तशती आदि का पाठ करें. इसके बाद आरती करें.

माता की पूजा के मंत्र

सुरासम्पूर्णकलशं रुधिराप्लुतमेव च, दधाना हस्तपद्माभ्यां कुष्मांडा शुभदास्तु मे

ऐं ह्री देव्यै नम:

ॐ कूष्माण्डायै नम:

वन्दे वांछित कामर्थे चन्द्रार्घकृत शेखराम्, सिंहरूढ़ा अष्टभुजा कूष्माण्डा यशस्वनीम्

या देवी सर्वभू‍तेषु मां कूष्‍मांडा रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:












Comments

Popular posts from this blog

Best Astrologer in India, USA

BK Shastri Ji is the best astrologer in India, USA, who works to help people eliminate all complexities and hurdles from their life quickly. Every human being faces a lot of problems in his/her life like love problems, husband and wife problems, marriage problems, financial crises, job issues, business stagnation, defects in children, sexual issues, black magic etc. BK Shastri Ji is an internationally acclaimed astrologer who provides the most effective remedies to every problem one faces in the course of life. He gives the most credible information and services to his customers which makes him the most trustworthy astrologer in India. BK Shastri Ji opens the door to a happy and prosperous life using his astrological skills and expertise which he acquired from his talented ancestors. He has an experience of more than 25 years which signifies his accuracy in the field of astrology. Book an appointment Fix an appointment with BK Shastri Ji now to avail his astrological services and Solu...

Gold Medalist Astrologer Bk Shastri Ji

 Astrologer Bk Shastri Ji,  Best Astrologer In India , Gold Medalist Astrologer Bk Shastri Ji, if you are looking for Top and Famous Astrologer in India. Bk Shastri Ji is a Gold Medalist Astrologer that has so much knowledge in astrology and also expert in Astrology, Janamkundali, Janampatri, Grah Dosh, Horoscopes, Numerology, Love Marriage Problem Solution, Kundali Matching, Naukri Samasya Samadhan, Parivarik Kalah, Sampatti Vivad, Palm Reading, Vashikaran, etc. As you know India is one of top growing state in India and the population of India is increasing day by day, so there are be so many probles we have recieved from India and those peoples are very happy from Bk Shastri Ji so, in India you can contact Bk Shastri Ji for any type of problem. There may be so many Astrologer available in India, but if we talk about Bk Shastri Ji, then he is one of the most and powerful astrologer in India and you will see the proof when you will contact him. You will get 100% instant result...

All Astrology Problems Solve Astrologer in India

Bk Shastri Ji is one of the Best Indian Astrologerin India . The vast majority of the legislators, representatives, and ladies' have profited from our Astrologer, driving a joyful and fulfilled life. On the off chance that you experience the ill effects of a portion of these issues or something else, at that point, without burning through your valuable time when seeing us and getting you out of all difficulty in your life, so will you endeavour? Nowadays, everybody is keen on realizing their future and how it will transform them. Moreover, for successful and precise outcomes, connecting with the Top Indian Astrologer in India is imperative. The most well-known Astrologer Bk Shastri Ji is constantly here to support everybody and offer answers to their issues. Love solutions from Best Indian Astrologer in India Many of us make hard memories of finding the correct accomplice or love enthusiasm for our lives. This is the place soothsaying comes as an aid to help. The renowned In...