Holi Worship Remedies By BK Shastri Ji : बड़े कारगर हैं पूजा के ये उपाय, होली के दिन करते ही शीघ्र दिखता है असर
BK Shastri Ji के अनुसार होली (Holi) के दिन किए गए उपाय शीघ्र ही शुभ फल प्रदान करते हैं. ऐसे में होली की पूजा से जुड़ा कौन सा उपाय आपकी मनोकामना की पूर्ति और सुख-समृद्धि-सौभाग्य के लिए कारगर साबित होगा, जानने के लिए जरूर पढ़ें ये लेख.
रंग और उमंग से भरा होली (Holi) का पावन पर्व इस साल फाल्गुन (Falgun) मास की पूर्णिमा पर 18 मार्च 2022 को मनाया जाएगा, जबकि होलिका (Holika) दहन 17 मार्च 2022 को होगा. सनातन परंपरा में होली का पावन पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है. होली का पर्व न सिर्फ धार्मिक-आध्यात्मिक दृष्टि से बल्कि BK Shastri Ji की दृष्टि से भी बहुत ज्यादा महत्व रखता है. मान्यता है कि होलिका दहन की रात किए जाने वाले पूजा के सरल उपाय अत्यंत ही प्रभावी और शीघ्र फल देने वाले होते हैं. आइए होली के रात किए जाने वाले कुछ ऐसे ही सरल एवं प्रभावी उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जिनका संबंध आपकी खुशियों और मनोकामनाओं से जुड़ा हुआ है.
यदि आपके परिवार में सामंजस्य की कमी है या फिर आपके घर के आपसी प्रेम को किसी की नजर लग गई है तो इससे बचने के लिए परिवार के सभी सदस्यों को जलती हुई होलिका में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए. इस उपाय को करने के बाद जलती हुई होलिका की 11 परिक्रमा अवश्य करनी चाहिए.
BK Shastri Ji के अनुसार यदि आपके घर के सदस्य के किसी व्यक्ति को अक्सर नजर लगती है तो आप होलिका दहन वाले दिन उसके शरीर में उबटन मलकर उसे जलती हुई होलिका में डाल दें. मान्यता है कि होली के इस उपाय को करने से सभी नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं और भविष्य में बुरी नजर लगने का खतरा नहीं रहता है.
होलिका दहन के दिन यदि आप कोई भी उपाय न कर पाएं तो कम से कम होलिका दहन के दौरान जलती हुई होलिका की सात बार परिक्रमा अवश्य करें. मान्यता है कि श्रद्धा और विश्वास के साथ जलती हुई होलिका की परिक्रमा करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है.
होली के दिन नजर दोष दूर करने के लिए आप गाय के गोबर से बने कंडों को उस व्यक्ति विशेष के उपर से सात बार वार कर जलती हुई होलिका में डाल दें. इस उपाय से भी नजर दोष की समस्या दूर होती है.
होली का पावन पर्व हनुमत साधना के लिए भी शुभ माना गया है. ऐसे में यदि आप हनुमत कृपा पाना चाहते हैं तो आप होलिका दहन की रात से बजरंग बाण का पाठ शुरू करके पूरे 40 दिन तक नियमित रूप से पाठ करें. हनुमान जी की पूजा से जुड़े इस उपाय को करने पर आपकी मनोकामना शीघ्र ही पूरी होगी.
यदि आपको अपने जीवन में हर समय ज्ञात-अज्ञात शत्रुओं का भय बना रहता है तो उससे मुक्ति पाने के लिए होलिका दहन की रात को 7 गोमती चक्र हाथ में लेकर भगवान श्री हरि विष्णु का ध्यान करें और मन ही मन में उनसे प्रार्थना करते हुए कि आपके जीवन से जुड़ी शत्रु बाधा शीघ्र ही दूर हो, उस सात गोमती चक्र को जलती हुई होलिका में डाल दें.
गोमती चक्र की तरह जटा वाला सूखा नारियल, काला तिल और पीली सरसों को एक साथ लेकर अपने सिर से सात बार वार कर जलती हुई होलिका में डालने से जीवन से जुड़े सभी प्रकार के भय शीघ्र ही दूर हो जाते हैं.
होली के दिन किसी कामगार को खाली हाथ न जानें और यदि कोई जरूरत मंद मिले तो उसे अन्न और धन का विशेष रूप से दान करें.
(यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं, इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.
Comments
Post a Comment